ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकीचड़ भरे रास्ते से होकर जाते हैं वैक्सीन लगवाने

कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाते हैं वैक्सीन लगवाने

मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज सीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने के लिए आने वाले लोगों के...

कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाते हैं वैक्सीन लगवाने
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहनलालगंज। संवाददाता

मोहनलालगंज सीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने के लिए आने वाले लोगों के साथ इमरजेंसी में दिखाने आने वाले लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लिंक मार्ग से इमरजेंसी गेट तक जाने वाला रास्ता बदहाल पड़ा है। बारिश में इस रास्ते से पैदल गुजरना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी शाम होते होती है, क्योंकि पूरे रास्ते में अंधेरा पसरा रहता है।

जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लिंक मार्ग से सीएचसी की इमरजेंसी तक जाने वाला रास्ता बदहाल पड़ा है। मोहनलालगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी रास्ते की सूरत नहीं बदली। लोगों ने बताया प्रतिदिन दर्जनों लोग इसी रास्ते से गुजर कर वैक्सीन लगवाने के लिए जाने को मजबूर हो रहे हैं। यही नहीं रायबरेली हाईवे से सीएचसी तक जाने वाले लिंक मार्ग पर भी अंधेरा पसरा रहता है जिससे लोगों को इमरजेंसी में सीएचसी तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें