ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊजीएम ने हाई-स्पीड ट्रेन के लिए बाउंड्रीवाल पर जोर दिया

जीएम ने हाई-स्पीड ट्रेन के लिए बाउंड्रीवाल पर जोर दिया

समीक्षा लखनऊ। कार्यालय संवाददाता उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सोमवार को प्रधान कार्यालय विभागाध्यक्षों...

जीएम ने हाई-स्पीड ट्रेन के लिए बाउंड्रीवाल पर जोर दिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 Mar 2023 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

समीक्षा

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सोमवार को प्रधान कार्यालय विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की। बैठक में रेल लाइनों की सुरक्षा, ट्रेन की रफ्तार में बढ़ो°तरी व मालभाड़ा लदान जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए हाई-स्पीड ट्रेनों के सेक्शनों में चाहरदिवारी का निर्माण करने पर बल दिया।

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेलपथों, रेल फाटकों के संरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और हाई-स्पीड सेक्शनों में रेलपथों के किनारे चारदीवारी का निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने रेलपटरियों को पार करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि रेलवे का विकास बहुत हद तक इन परियोजनाओं पर निर्भर है। उन्होंने विभाग प्रमुखों को विशेष निर्माण परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।