पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम' द्वारा शहर के विभिन्न जगहों एलबीएस चौराहा, गांधी पार्क, महिला जिला चिकित्सालय, पीपल चौराहा, गुड्डुमल तिराहा आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मंजू यादव द्वारा शहर के कस्बे, बाजार व अस्पताल में मिलने वाली लड़कियों और महिलाओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई व उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूपी डायल 100 'महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में उपयोगी जानकारी देकर इन नम्बरों के उपयोग के लिए प्रेरित भी किया गया।इस अभियान में एंटी रोमियो टीम के आरक्षी उपेंद्र कुमार, महिला आरक्षी हेमलता व सीमा वर्मा उपस्थित रहीं।
अगली स्टोरी