भारत की जनता व जर्मनी के बीच सहयोग व समन्वय बढ़ाने पर होगा प्रयास : राहुल कम्बोज
Lucknow News - जर्मनी के सांसद राहुल कुमार कम्बोज ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए जर्मनी के सहयोग को बढ़ाने की आवश्यकता है। कम्बोज ने यादव को 2025 में फ्रैंकफर्ट...

जर्मनी के सांसद ने अखिलेश से की मुलाकात लखनऊ। विशेष संवाददाता। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी सांसद राहुल कुमार कम्बोज ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि भारत की जनता के लिए जर्मनी सहयोग व समन्वय को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है। अखिलेश यादव के माध्यम से यह सम्बंध और आगे बढ़े ताकि आने वाला भविष्य अच्छा बनें।
रविवार को सपा मुख्यालय में राहुल कुमार कम्बोज ने अखिलेश यादव को जर्मनी फ्रेंकफर्ट में मई 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। राहुल कुमार ने कहा कि जर्मनी में बड़ी संख्या में भारतीय है। वह भारतीय मूल के लोगों की मदद के बारे में सोचता हूं जिससे जर्मनी और इंडिया आपस में मिले। अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग मिलकर कुछ न कुछ ऐसा जरूर करें जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बने। आज सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे सम्बंध विकसित करने की है उसी से अवसर मिलेंगे और रास्ते खुलेंगे। आज की पीढ़ी को नौकरी रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव,राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, कौशाम्बी से पार्टी सांसद पुष्पेन्द्र सरोज, विधायक सचिन यादव, विधायक हिमांशु यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।