ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी के जेल अधीक्षक पर कारागार मंत्री को घूस देने की एफआईआर

बाराबंकी के जेल अधीक्षक पर कारागार मंत्री को घूस देने की एफआईआर

50 हजार रुपये का लिफाफा छोड़ आये थे घर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बाराबंकी के जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर 50 हजार रुपये की...

बाराबंकी के जेल अधीक्षक पर कारागार मंत्री को घूस देने की एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

50 हजार रुपये का लिफाफा छोड़ आये थे घर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बाराबंकी के जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर 50 हजार रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस मामले में मंत्री के गनर सौरभ की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज करायी गई। इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक कारागार राज्य मंत्री का गनर सौरभ रात में कोतवाली पहुंचा। उसकी तहरीर के मुताबिक मंगलवार रात को बाराबंकी के जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह उनके आवास पर आये। वह नशे में थे। इस पर मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार करते हुये अपने कर्मचारियों से कहा कि इन्हें यहां से जाने को कह दो। इस पर उमेश कुमार वहीं मेज पर एक लिफाफा छोड़ कर भाग निकले। वहां मौजूद एक कर्मचारी विख्यात वर्मा ने लिफाफा खोला तो उसमें 50 हजार रुपये थे। मंत्री ने इस सम्बन्ध में एफआईआर लिखाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पुलिस अफसरों से इस बारे में शिकायत की। फिर बुधवार रात उनका गनर सौरभ मुकदमा लिखाने कोतवाली पहुंचा था। तहरीर में लिखा गया है कि उमेश नशे की हालत में थे और ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। इस सम्बन्ध में हजरतगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम (60/13) के तहत एफआईआर लिखी गई है। इस एफआईआर के बारे में शासन को भी अवगत करा दिया गया है। जेल अधीक्षक बाराबंकी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें