कोर्ट बंद होने से टली मास्टरमाइंड की रिमाण्ड
Lucknow News - चिनहट में बैंक में 42 लॉकर काटने का मामला -नए साल पर पुलिस कोर्ट बंद होने से टली मास्टरमाइंड की रिमाण्ड
चिनहट मटियारी स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगा कर 42 लॉकर काटने की साजिश गाजीपुर जेल में बंद विपिन कुमार ने रची थी। वारदात में शामिल बदमाशों से मिली जानकारी के बाद पुलिस बी-वारण्ट हासिल करेगी। पर, न्यायालय बंद होने की वजह से बी-वारण्ट अब नए साल में ही मिल सकेगा। शनिवार को विवेचक इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने घटनास्थल का पहुंच कर जांच करते हुए कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए। तकरोही से अंबेडकर चौक तक कर रुट किया चेक
लॉकर काट कर करोड़ों के गहने चोरी की विवेचना इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी को सौंपी गई है। शनिवार को इंस्पेक्टर ने मटियारी स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक पहुंच कर पड़ताल की। उनके साथ एसओ चिनहट भरत पाठक भी मौजूद रहे। जिनसे अभी तक हुई विवेचना से संबंधित केस डायरी नए विवेचक ने हासिल की। शनिवार को पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही तकरोही से अंबेडकर चौक के रास्ते पर लगे सीसी फुटेज भी निकलवाए गए।
नए साल पर मिलेगी रिमाण्ड और बी-वारण्ट
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट बंद है। इसके चलते विपिन को बी-वारंट और लखनऊ जेल में बंद अरविंद कुमार, बलराम कुमार, कैलाश बिंद और मिथुन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी 2-3 जनवरी 2025 को कोर्ट में देगी। अधिक से अधिक दिनों की रिमांड मिले। इसके लिए पुलिस ने रिमाण्ड अर्जी तैयार कराई है।
बैंक को 25 लॉकर धारकों ने सौंपी सूची
इण्डियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटे गए थे। शुक्रवार तक 25 लॉकर धारकों ने बैंक को अपनी डिटेल सौंपी। जिसमें लॉकर में रखे के सामान की सूची, शपथ पत्र और फोटोग्राफ दिए। बैंक की तरफ से बनाई गई टीम बचे हुए लॉकर धारकों से सूची हासिल करने का प्रयास कर रही है।
छह किलो सोने के साथ 12 किलो चांदी बरामद
21 दिसंबर को इण्डियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगा कर करीब 42 लॉकर काटे गए थे। वारदात में शामिल सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। वहीं, अरविंद कुमार, बलराम, कैलाश, विपिन और मिथुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक पुलिस करीब छह किलो सोने, 12 किलो चांदी के साथ कुछ हीरे बरामद कर चुकी है। इसके साथ ही 14 लाख रुपये भी मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।