ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकड़ी सुरक्षा में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं सरयू में हुईं विसर्जित

कड़ी सुरक्षा में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं सरयू में हुईं विसर्जित

गोंडा के नगर पंचायत के चौक बाजार व ग्राम आंटा में स्थापित लक्ष्मी -गणेश की प्रतिमाएं नगर शोभायात्रा व भ्रमण के बाद देर रात को कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम भौरीगंज स्थित सरयू नदी में विसर्जित किया...

कड़ी सुरक्षा में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं सरयू में हुईं विसर्जित
हिंदुस्तान संवाद ,परसपुर(गोंडा)। Tue, 13 Nov 2018 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें


गोंडा के नगर पंचायत के चौक बाजार व ग्राम आंटा में स्थापित लक्ष्मी -गणेश की प्रतिमाएं नगर शोभायात्रा व भ्रमण के बाद देर रात को कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम भौरीगंज स्थित सरयू नदी में विसर्जित किया गया। 
थानाक्षेत्र में दीपावली पर्व पर दो अलग-अलग स्थानों पर स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार रात को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भौरीगंज स्थित सरयू नदी में किया गया। इसके पूर्व श्रद्धालुओं नें गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं की नगर में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान एक दूसरे पर गुलाल डालते हुए श्रद्धालुओं ने देवी गीतों पर खूब थिरके। सोमवार की देर रात मूर्तियों की शोभायात्रा भौरीगंज पहुंचने पर श्रद्धालुओं नें घाट पर लक्ष्मी गणेश की पूजा-अर्चना कर विधिवत आरती उतारी। भक्तों ने नम आँखों से विदाई दी। इस दौरान नायब तहसीलदार शिवदयाल तिवारी व एसओ बृजानंद सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर डटे रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें