ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआज से ट्रेनें पुराने नंबर सस्ते किराए पर दौड़ेंगी

आज से ट्रेनें पुराने नंबर सस्ते किराए पर दौड़ेंगी

कोविड के दौरान बदले गए ट्रेनों के नंबर और समय सारणी 15 नवंबर से दोबारा बहाल कर दी गई है। स्पेशल के रूप में बनकर चलने वाली पुष्पक, गोरखधाम...

आज से ट्रेनें पुराने नंबर सस्ते किराए पर दौड़ेंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 14 Nov 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड के दौरान बदले गए ट्रेनों के नंबर और समय सारणी 15 नवंबर से दोबारा बहाल कर दी गई है। स्पेशल के रूप में बनकर चलने वाली पुष्पक, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 176 एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार मध्यरात्रि से अपने पुराने नंबर और करीब 30 फीसदी कम किराए के तहत चलेंगी। ट्रेनों के नाम से स्पेशल और नंबर के आगे से शून्य हट जाएगा।

रविवार मध्यरात्रि से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का किराया 30 फीसद तक घट जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की 176 स्पेशल, हॉलीडे ट्रेनों के नंबर भी बदलेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद ट्रेनों को स्पेशल या हॉलीडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। ऐसी 56 ट्रेनें थी, जो स्पेशल ट्रेनों के रूप में थी, जिनका किराया 30 फीसद कम घट जाएगा। जनरल से फर्स्ट एसी कोच तक किराए में न्यूनतम 15 से अधिकतम 400 रुपए की कमी होगी। बता दें कि लखनऊ मंडल से पूर्वोत्तर रेलवे की 37 ट्रेनें हैं, जो सोमवार से पुराने नंबरों से चलेंगी।

अब इस नंबर से चलेंगी ट्रेनें

लखनऊ मेल-नई दिल्ली-12229

शताब्दी-नई दिल्ली- 12003

लखनऊ ज.-जबलपुर- 15205

लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मि-20922

लखनऊ जं.-बरौनी- 15204

इन तरह कम होगा ट्रेन का किराया

लखनऊ से मुंबई का 330 रुपये

लखनऊ से दिल्ली स्लीपर में 50 रुपये

लखनऊ से कोलकाता स्लीपर में 150 रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें