ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुराना हैदरगंज में एक हफ्ते से आ रहा पीले रंग का गंदा पानी

पुराना हैदरगंज में एक हफ्ते से आ रहा पीले रंग का गंदा पानी

लखनऊ। निज संवाददाता

पुराना हैदरगंज में एक हफ्ते से आ रहा पीले रंग का गंदा पानी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 06 Feb 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददातापुराना हैदरगंज में एक हफ्ते से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे लोगों को पानी संकट से परेशान होना पड़ रहा है। जलकल विभाग के इंजीनियरों व सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या की मुख्य वजह इलाके की सीवर लाइनों का चोक व पाइपलाइनों का डैमेज होना है। इन्हीं चोक सीवर लाइनों का गंदा पानी पाइपलाइनों से होकर घरों में पहुंच रहा है। एक-दो दिन में समस्या दूर न किए जाने पर लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।सीएम पोर्टल में शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाईयहां रहने वाले राजेश व इंची भाई ने बताया कि एक हफ्ते से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। शिकायत करने पर भी विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रही है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि क्षेत्र की सीवर लाइनें काफी समय से चोक पड़ी हैं। चैंबरों से सीवर उफना कर सड़कों व नालियों में बह रहा है। इनके बगल से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइनें जगह-जगह से डैमेज हैं। जिनसे सीवर का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। जलकल के क्षेत्रीय जेई से कई बार इसकी शिकायत की गई। जलकल कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज कराई। कुछ भी न होने पर सीएम पोर्टल में भी शिकायत की गई। लेकिन आज तक समस्या दूर नहीं की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें