पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
लखनऊ। संवाददाता श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बुधवार को बाल...

लखनऊ। संवाददाता
श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बुधवार को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत देवा रोड चिनहट क्षेत्र स्थित पप्पू होटल, राम शंकर स्वीट, शादिया होटल व आदर्श ढाबा पर काम कर रहे पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सभी को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी बाल श्रमिकों को मोहान रोड स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में आश्रित कराया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरएल पटेल, राजेश कुमार सिंह, सत्यवीर सिंह, उप निरीक्षक राम बदन , चाइल्ड लाइन से काउंसलर तृप्ती गोस्वामी आदि लोग शामिल रहे।