Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudulent Theft Report by Grain Merchant s Clerk Leads to Arrest
रिश्तेदार के घर पांच लाख छिपाए, पुलिस को दी लूट की सूचना

रिश्तेदार के घर पांच लाख छिपाए, पुलिस को दी लूट की सूचना

संक्षेप: Lucknow News - - पांडेयगंज के गल्ला व्यापारी के मुनीम की हरकत, गिरफ्तार - सीसी फुटेज से हुआ

Sun, 21 Sep 2025 08:46 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

गल्ला व्यापारी के मुनीम ने रिश्तेदार के घर पर पांच लाख रुपये छिपाकर नाका पुलिस को लूट की सूचना दी। फोन कर बोला कि बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर ईंट मार कर गिरा दिया। पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया है। फोन सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। घंटों पुलिस हलकान रही। सीसी फुटेज की तफ्तीश हुई तो मुनीम खुद ही स्कूटी सड़क पर गिराते दिखा। पुलिस ने सख्ती को हकीकत उगली। रिश्तेदार के घर से पुलिस ने रुपये बरामद कर मुनीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक इटौंजा निवासी शशि भूषण तिवारी पांडेयगंज स्थित आशीष अग्रवाल की गल्ले की आढ़त पर मुनीम है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कलेक्शन का भी काम वही करता है। शनिवार रात उसने नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में बताया कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर राजेंद्र नगर की और भागे हैं। पुलिस उधर गई तो कोई संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दुगावा घटनास्थल के आस पास की सीसी फुटेज चेक की। फुटेज में लूट के साक्ष्य नहीं मिले। शशि भूषण खुद ही स्कूटी गिराते दिखा। मुनीम को थाने लेकर पुलिस पहुंची। वहां पूछताछ हुई। पहले तो पुलिस को बरगलाता रहा। सख्ती पर टूट गया और बोला कि उस पर डेढ़ लाख रुपये का लोन था। जिससे लिया था वह रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। वह कलेक्शन के रुपये लेकर दुगावां में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा। वहां रुपये छुपाए। इसके बाद खाली बैग लेकर निकला। पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दे दी। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी मुनीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।