ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजालसाजों ने व्यापारी व सैन्यकर्मी के खातों से उड़ाये रुपये

जालसाजों ने व्यापारी व सैन्यकर्मी के खातों से उड़ाये रुपये

रेल यात्री एप से हुई ठगी लखनऊ। मुख्य संवाददाता साइबर अपराधियों ने चौक व...

जालसाजों ने व्यापारी व सैन्यकर्मी के खातों से उड़ाये रुपये
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Jun 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल यात्री एप से हुई ठगी

लखनऊ। मुख्य संवाददाता

साइबर अपराधियों ने चौक व कैंट में एक व्यापारी व सैन्यकर्मी के खातों से करीब तीन लाख रुपये निकाल लिये। पीड़ित को मैसेज आने पर ठगी का पता चला। पुलिस कार्रवाई सिर्फ पीड़ित से पूछताछ करने तक ही सीमित रही।

चौक में सुभाष मार्ग के पास रहने वाले वीरेन्द्र रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उनका खाता सेंट्रल बैंक में है। वीरेन्द्र ने अपनी फैक्ट्री सरोज पाइप्स के नाम से यह खाता खुलवाया है। आठ जून को उनके पास एक कॉल आयी जिसे पाइप खरीदने का झांसा देकर उन्हें बातों में फंसा लिया। फिर कुछ ब्योरा लेकर उनके खाते से आठ बार में दो लाख 21 हजार रुपये निकाल लिये। उनके बेटे गौरव ने शनिवार को इस मामले में चौक कोतवाली में एफआईआर लिखायी। उधर, कैंट के तोपखाना निवासी बृजेश कुमार सिंह ने रेल यात्री एप से टिकट बुक कराया। टिकट बुक नहीं हुआ, लेकिन उनके खाते से 370 रुपये कट गये। रुपये वापस लेने के लिये उन्होंने ऑनलाइन एप का कस्टमर केयर नम्बर लिया और उस पर बात की। फोन पर बात करने वाले शख्स ने बातों में फंसाकर गूगल एप खुलवाया। फिर जैसे ही उसके कहने पर पीड़ित ने रिफण्ड का बटन दबाया, उसके खाते में रुपये आने की बजाय 49 हजार 632 रुपये कट गये। कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला साइबर सेल को दे दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें