पीजीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख हड़पे
Lucknow News - लखनऊ में एक महिला से पीजीआई में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। महिला ने जालसाज को पैसे दिए, लेकिन जब स्टाफ नर्स की लिस्ट जारी हुई, तो उसका नाम नहीं था। पुलिस ने मामले में...

लखनऊ। पीजीआई में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने महिला से एक लाख रुपये ऐंठ लिए। चरण भट्ठा रोड निवासी मंजू लता पीजीआई में संविदा पर नर्स के पद पर कार्यरत हैं। मंजू लता के मुताबिक उन्होंने पीजीआई स्टाफ नर्स पद पर आवेदन किया था। बीते 25 जुलाई को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने अपना परिचय डॉ. अर्जुन रावत के रूप में दिया। उसने कहा कि वह स्टाफ नर्स पर नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये एडवांस और बचे हुए रुपये नौकरी लगवाने के बाद देने होंगे। बातों में आकर उन्होंने एक लाख रुपये दे दिए। स्टाफ नर्स की लिस्ट जारी हुई तो उसमें उनका नाम ही नहीं था। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।