नौकरी और शादी का झांसा दे युवती से 5.24 लाख ठगे
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। एक जालसाज ने खुद को यूके निवासी बताकर नौकरी और शादी का

लखनऊ, संवाददाता। एक जालसाज ने खुद को यूके निवासी बताकर नौकरी और शादी का झांसा देकर आशियाना इलाके की एक युवती को झांसे में ले लिया और उसके बाद एयरपोर्ट, कस्टम व पुलिस का बहाना बनाकर 5.24 लाख ऐंठ लिए। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर साइबर क्राइम सेल की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली इलाके के भदरूख निवासी बिटाना रावत के मुताबिक कुछ माह पूर्व फेसबुक पर अमनप्रीत नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी। पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान आरोपी ने खुद को यूके का रहने वाला बताया।
साथ ही उसने बिटाना की नौकरी भी यूको में लगवाने का झांसा दिया। भरोसा करते हुए पीड़िता ने यूके में नौकरी की इच्छा जतायी। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने परमिशन लेटर व टिकट की फोटो पीड़िता के व्हाट्सएप पर भेज दिया। उसके बाद 15 जून को लंदन-दिल्ली फ्लाइट का टिकट व एयरपोर्ट का वीडियो भेजकर भरोसा दिलाया कि वह उसे लेने आ रहा है। 16 जून को कॉल कर आरोपी ने कहा कि कस्टम वालों ने डॉलर और सोने के साथ उसे पकड़ लिया है। छुड़ाने के लिए 3.50 लाख रुपये चाहिए। पीड़िता ने बिना जांच पड़ताल किए रुपये बताए गए खाते में भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस चेकिंग में गाड़ी फंसने पर गिरफ्तारी की बात कहकर 1.50 लाख रुपये और वसूल लिए। इसके बाद नया बहाना बनाते हुए टायर फटने और होटल खर्च जैसे बहाने बनाकर 24 हजार ट्रांसफर करवा लिए। इतनी रकम भेजने के बाद पीड़िता को शक हुआ तो उसने फेसबुक पर पड़ताल की। तब पता चला कि अमनप्रीत सोशल मीडिया पर कई नामों से आईडी बनाकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। शादी ब्यूरो एप पर भी उसने खुद को अनाथ व यूके में सेटल बताकर फर्जी विज्ञापन डाला हुआ है। पीड़िता ने आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




