रियल एस्टेट कम्पनी ने प्लॉट देने का दावा कर महिला से साढ़े तीन लाख रुपये झटक लिये। तय कीमत अदा करने के बाद भी जमीन नहीं मिलने पर पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
विष्णुनगर नई बस्ती निवासी सोना मुन्नी ओझा के अनुसार वर्ष 2017 में स्नेहनगर स्थित इंफ्रावेचर्स के बारे में जानकारी मिली थी। स्नेहनगर नवीन प्लाजा स्थित पाथ इंफ्रावेंचर्स के निदेशकों से सम्पर्क कर उन्होंने 2500 वर्ग फीट के दो प्लॉट बुक किये थे। एक प्लॉट भतीजी प्रीती के नाम पर था। इसके एवज में मुन्नी और प्रीती ने विभिन्न तारीखों में करीब तीन लाख 50 हजार रुपये भी जमा किये थे। कम्पनी अधिकारियों ने दावा किया था कि समय पर कब्जा नहीं मिला तो जमा किये गये रुपये ब्याज के साथ वापस किये जायेंगे। भरोसा जीतने के लिये ठगों ने चार लाख 10 हजार रुपये के तीन चेक दिये थे। मुन्नी ने बताया कि दिये गये वक्त में जमीन पर कब्जा नहीं मिला। पड़ताल करने पर इंफ्रावेचर्स द्वारा रचे गये खेल का खुलासा हुआ। शिकायत करने पर आरोपी धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप सिंह ने बताया कि मुन्नी ओझा की शिकायत पर शैलेश सोनी, विजेंद्र भारती, विनय कुमार और अमित कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।