कारेाबारी की जमीन पर बनाई अवैध कॉलोनी
Lucknow News - सरोजनीनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक जालसाज ने अपने सहयोगियों की मदद से रायबरेली

सरोजनीनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक जालसाज ने अपने सहयोगियों की मदद से रायबरेली के कारोबारी की जमीन का फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर उस पर कॉलोनी विकसित कर दी। मामले में कारोबारी की मौत के बाद उसके बेटे ने उत्तराधिकार प्राप्त कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायबरेली के त्रिभुवन कुमार के मुताबिक अमौसी इलाके में उनके पिता नंदेश्वर तिवारी ने एक जमीन खरीदी थी। पिता कारोबार के सिलसिले में कोलकाता में थे। तभी सरोजनीनगर क्षेत्र के सुशील त्रिवेदी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर जमीन को 1992 में उसके पिता के फोटो व फर्जी हस्ताक्षर से मुख्तारनामा बनवा लिया।
उसके बाद मुख्तारनामा के आधार पर इस जमीन को अपनी हाउसिंग सोसाइटी के नाम विक्रय अनुबंध करा लिया। नन्देश्वर तिवारी की 2008 में मृत्यु के बाद भी उन्होंने फर्जी दस्तावेजों से सौदेबाजी जारी रखी। त्रिभुवन कुमार के मुताबिक इस जालसाजी की उन्होंने डीसीपी दक्षिणी से शिकायत की। इस पर आरोपी सुशील ने उत्तराधिकारियों को 10 लाख रुपये व प्लाट का लालच दिया। इस बीच तहसीलदार सदर ने मार्च 2024 में त्रिभुवन कुमार को नन्देश्वर तिवारी का वैध उत्तराधिकारी घोषित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




