Fraud in Lucknow NSG Commander Impersonator Steals 26 000 from Landlord एनएसजी कमांडर बनकर उड़ाए रुपये, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud in Lucknow NSG Commander Impersonator Steals 26 000 from Landlord

एनएसजी कमांडर बनकर उड़ाए रुपये

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी में एनएसजी कमांडर बनकर मकान किराए पर लेने के नाम पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 23 Sep 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
एनएसजी कमांडर बनकर उड़ाए रुपये

लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी में एनएसजी कमांडर बनकर मकान किराए पर लेने के नाम पर मालिक के खाते से जालसाजी कर 26 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। फैजाबाद के साहबगंज कॉलोनी व हालपता लखनऊ के गोयल टॉवर निवासी जय प्रकाश श्रीवास्तव के मुताबिक उनका एक मकान इंद्रानगर में है। उसको किराए पर देने के लिए वेबसाइट पर डाल रखा है। उसी के जरिए खुद को एनएसजी कमांडर बताकर एक व्यक्ति ने मकान को किराए पर लेने की मंशा जाहिर की। तय हुआ कि 13 हजार रुपये प्रति माह किराए के साथ ही एक महीने का एडवांस किराया देना होगा।

हामी भरते हुए जालसाज ने कहा कि उसका किराया एनएसजी कंपनी से आएगा। भुगतान के लिए उसने क्यूआर कोड मांगा। क्यूआर कोड भेजने पर जालसाज ने एकाउंड एड न होने का बहाना बना कर मकान मालिक से उसके जी-पे पर अपना एकाउंड नंबर दर्ज करने को कहा। यह एकाउंट किसी नरेंद्र सिंह के नाम था। एकाउंट नंबर डालते ही मकान मालिक के खाते से 26 हजार रुपये कट गए। ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर सेल पर शिकायत के साथ ही थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।