Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case of Over 80 Lakh Rupees Filed Against Rohit Infrabuilt Pvt Ltd in Lucknow
बिल्डर ने ठेकेदार का पैसा व शटरिंग हड़पी

बिल्डर ने ठेकेदार का पैसा व शटरिंग हड़पी

संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अस्सी लाख से अधिक की ठगी

Thu, 4 Sep 2025 07:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अस्सी लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने विंटस फार्मवर्क प्राइवेट लिमिटेड की तहरीर पर झारखंड की रोहित इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक विपिन के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पी. सुरेश कुमार के मुताबिक अक्तूबर 2020 में आरोपी ने कंपनी से शटरिंग व स्कैफफोल्डिंग का सामान किराये पर लिया था। कुल 71 टन सामान में से केवल 35 टन ही वापस किया गया जबकि शेष 36 टन माल, जिसकी कीमत ₹25.78 लाख रुपये है, उसे आरोपी ने अपने पास रख लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शुरुआती कुछ महीनों तक आरोपी ने आंशिक भुगतान किया, लेकिन जनवरी 2021 के बाद आरोपी ने किराया देना पूरी तरह बंद कर दिया। कपनी के मैनेजर का आरोप है कि करीब ₹57.39 लाख किराया व ₹25.78 लाख का माल मिलाकर कुल ₹83.18 लाख रुपये बकाया हैं। जब भी उनका स्टाफ बकाया राशि या सामान की वापसी की मांग करता है तो आरोपी झगड़ा करता है।