
बिल्डर ने ठेकेदार का पैसा व शटरिंग हड़पी
संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अस्सी लाख से अधिक की ठगी
लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अस्सी लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने विंटस फार्मवर्क प्राइवेट लिमिटेड की तहरीर पर झारखंड की रोहित इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक विपिन के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के क्वालिटी मैनेजर पी. सुरेश कुमार के मुताबिक अक्तूबर 2020 में आरोपी ने कंपनी से शटरिंग व स्कैफफोल्डिंग का सामान किराये पर लिया था। कुल 71 टन सामान में से केवल 35 टन ही वापस किया गया जबकि शेष 36 टन माल, जिसकी कीमत ₹25.78 लाख रुपये है, उसे आरोपी ने अपने पास रख लिया।

शुरुआती कुछ महीनों तक आरोपी ने आंशिक भुगतान किया, लेकिन जनवरी 2021 के बाद आरोपी ने किराया देना पूरी तरह बंद कर दिया। कपनी के मैनेजर का आरोप है कि करीब ₹57.39 लाख किराया व ₹25.78 लाख का माल मिलाकर कुल ₹83.18 लाख रुपये बकाया हैं। जब भी उनका स्टाफ बकाया राशि या सामान की वापसी की मांग करता है तो आरोपी झगड़ा करता है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




