Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Filed Against Property Dealers in Lucknow for 22 Lakh Scam
प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 22 लाख ऐंठे
Lucknow News - लखनऊ में कृष्णानगर कोतवाली में प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने जाली कागजों से प्लॉट का बैनामा किया। सुमन जायसवाल ने 1400 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदने के...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 March 2025 10:25 PM

लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली में प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने प्लॉट के जाली कागज बना कर बैनामा किया था। विजय नगर निवासी सुमन जायसवाल ने प्लॉट खरीदने के लिए कृपाशंकर शुक्ल, ध्रुव नारायण यादव और उपेन्द्र से सम्पर्क किया था। आरोपितों ने 1400 वर्ग फीट का प्लॉट अलीनगर सुनहरा में दिलाने का दावा किया। बातों में उलझा कर आरोपित ने करीब सात लाख रुपये लिए। जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी। कब्जा लेने के बाद सुमन को फर्जीवाडे़ का पता चला। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।