Fraud Case Against Employees of Institute in Lucknow Rs 3 Lakh Embezzlement इंस्टीट्यूट कर्मियों ने किया तीन लाख रुपये का गबन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Against Employees of Institute in Lucknow Rs 3 Lakh Embezzlement

इंस्टीट्यूट कर्मियों ने किया तीन लाख रुपये का गबन

Lucknow News - लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट के दो कर्मचारियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने बिना स्वीकृति के तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसमें अशोक कुमार कश्यप और रवि शामिल हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टीट्यूट कर्मियों ने किया तीन लाख रुपये का गबन

लखनऊ, संवाददाता अलीगंज कोतवाली में गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट के दो कर्मचारियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपियों ने अकाउंट में हेरफेर कर करीब तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

कार्यालय अधीक्षक प्रभाकर सिंह के मुताबिक अशोक कुमार कश्यप व रवि ने करीब तीन लाख रुपये का गबन कर लिए। अशोक ने पांच नवंबर को संस्थान के बैंक खाते से आरटीजीएस के जरिये यह रकम रवि के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की थी। प्रभाकर ने बताया कि जब संस्थान को इसकी जानकारी हुई तो जांच की गई। जांच में सामने आया कि संस्थान की ओर से यह रकम ट्रांसफर करने की स्वीकृति नहीं दी गई थी। दोनों कर्मचारियों ने रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के सहारे ट्रांसफर की है। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।