ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकर्मचारियों को नहीं दिया वेतन, मुकदमा

कर्मचारियों को नहीं दिया वेतन, मुकदमा

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इंदिरानगर में सिक्योरिटी कंपनी के मालिक ने कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनका वेतन हड़प लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि जब उन्होंने वेतन के लिए आवाज उठाई तो मालिक ने...

कर्मचारियों को नहीं दिया वेतन, मुकदमा
Center,LucknowFri, 26 May 2017 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इंदिरानगर में सिक्योरिटी कंपनी के मालिक ने कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनका वेतन हड़प लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि जब उन्होंने वेतन के लिए आवाज उठाई तो मालिक ने उन्हें धमकी दी। पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तेलीबाग निवासी देवेश प्रताप सिंह ने बताया कि 9 मई को उसने डायमण्ड सिक्योरिटी नाम की कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर नौकरी ज्वाइन की। इस दौरान उसकी कंपनी के कर्मचारियों नागेन्द्र सिंह, ज्योति शर्मा, आशीष शुक्ला, शर्मिला, राघवेन्द्र सिंह और मानवी शर्मा से इस बात का पता चला कि कंपनी का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। यहां पूर्व में काम कर रहे कर्मचारियों को कोई वेतन भी नहीं मिला है। यहां तक कि कंपनी के मालिक सुशील सिंह ने उन सभी लोगों से एक-एक हजार रुपये भी जमा कराये हैं। आरोप है कि उन्हें किसी और काम के लिए भर्ती किया गया था लेकिन अब उनसे टेलीकॉलर का काम लिया जा रहा है। इस पर देवेश प्रताप सिंह और अन्य लोगों ने जब सुशील सिंह से बातचीत की तो वह भड़क उठा और उनके लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। इस सम्बंध में देवेश व अन्य लोगों ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने कंपनी मालिक सुशील सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें