रेलवे अफसरों ने एंट्री गेट निर्माण के वक्त जाम से निपटने पर चर्चा की
Lucknow News - चारबाग रेलवे के पुनर्विकास के दौरान फर्स्ट और सेकेंड इंट्री गेट के निर्माण से होने वाले जाम पर चर्चा की गई। रेलवे ने बताया कि निर्माण के दौरान जाम लग सकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है।...

चारबाग रेलवे के पुनर्विकास को लेकर डीआरएम और राज्य प्रशासन के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में चारबाग के फर्स्ट और सेकेंड इंट्री गेट के निर्माण के दौरान लगने वाले जाम से निपटने पर चर्चा की गई। रेलवे ने बताया कि निर्माण के चलते जाम लग सकता है। इससे निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सेकेंड एंट्री गेट का निर्माण काफी हद तक पूरा हो गया है। ट्रैफिक लोड कम होने के नाते यहां ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन फर्स्ट एंट्री गेट के निर्माण के दौरान दिक्कत आ सकती है। चारबाग मुख्य मार्ग पर गेट बनने के कारण जाम जैसी स्थिति बन सकती है। इससे निपटने के लिए पहले से इंतजाम करना होगा। बैठक में उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा, एडीएम सिटी अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुप्ता, एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।