Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFourbag Railway Redevelopment Meeting to Address Traffic Jam Concerns

रेलवे अफसरों ने एंट्री गेट निर्माण के वक्त जाम से निपटने पर चर्चा की

Lucknow News - चारबाग रेलवे के पुनर्विकास के दौरान फर्स्ट और सेकेंड इंट्री गेट के निर्माण से होने वाले जाम पर चर्चा की गई। रेलवे ने बताया कि निर्माण के दौरान जाम लग सकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे अफसरों ने एंट्री गेट निर्माण के वक्त जाम से निपटने पर चर्चा की

चारबाग रेलवे के पुनर्विकास को लेकर डीआरएम और राज्य प्रशासन के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में चारबाग के फर्स्ट और सेकेंड इंट्री गेट के निर्माण के दौरान लगने वाले जाम से निपटने पर चर्चा की गई। रेलवे ने बताया कि निर्माण के चलते जाम लग सकता है। इससे निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सेकेंड एंट्री गेट का निर्माण काफी हद तक पूरा हो गया है। ट्रैफिक लोड कम होने के नाते यहां ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन फर्स्ट एंट्री गेट के निर्माण के दौरान दिक्कत आ सकती है। चारबाग मुख्य मार्ग पर गेट बनने के कारण जाम जैसी स्थिति बन सकती है। इससे निपटने के लिए पहले से इंतजाम करना होगा। बैठक में उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा, एडीएम सिटी अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुप्ता, एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें