ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबांदा में नाव पलटने से हुए हादसे में मृतकों को चार-चार लाख रुपये की मदद

बांदा में नाव पलटने से हुए हादसे में मृतकों को चार-चार लाख रुपये की मदद

लखनऊ-विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में यमुना नदी में नाव डूबने से हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक...

बांदा में नाव पलटने से हुए हादसे में मृतकों को चार-चार लाख रुपये की मदद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 12 Aug 2022 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में यमुना नदी में नाव डूबने से हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को दुर्घटना स्थल पर जाकर बचाव और राहत कार्याें के निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं। बांदा में यमुना नदी में सवारियों से भरी एक नाव पलट गई। इस नाव में 35 लोग सवार थे जिसमें से कई लोग लापता हो गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें