ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच : नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत

बहराइच : नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत

बहराइच की नानपारा विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके व कांग्रेस नेता वारिश अली की रविवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी। उनके छोटे भाई हकीकत अली ने बताया कि वो रोज सुबह पांच बजे उठकर...

बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
1/ 5बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
2/ 5बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
3/ 5बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
4/ 5बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
5/ 5बहराइच के नानपारा के पूर्व विधायक की तलाब में डूबने से मौत, गोंडा में भी शोक
 हिन्दुस्तान टीम ,बालपुर(गोंडा)।Sun, 08 Jul 2018 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच की नानपारा विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके व कांग्रेस नेता वारिश अली की रविवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी। उनके छोटे भाई हकीकत अली ने बताया कि वो रोज सुबह पांच बजे उठकर टहलते हुए घर के पीछे बने तालाब में मछलियों को दाना डालते थे । रविवार की सुबह भी वो वहीं गये थे , जहां पर शायद पैर फिसलने से वो तालाब में गिर गये।   
  नानपारा विधानसभा से 2007 में वारिश अली बसपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे। मौजूदा समय में कांग्रेस के नेता  वारिश अली रविवार को सुबह नानपारा में स्थित अपने आवास में टहल रहे थे । वो आवास के पीछे बने तालाब की ओर मछलियों को दाना डालने गये तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गये ।
पूर्व विधायक की मौत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों समेत जिलेवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी । हजारों की संख्या में  समर्थक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। आकस्मिक निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
गोंडा के भी शोक 
मूल रूप से गोंडा के निवासी रहे पूर्व विधायक के निधन की खबर जैसे ही गोंडा पहुंची लोगों में शोक छा गया।  नानपारा के पूर्व विधायक वारिस अली के चचेरे भाई व हरसिंहपुर के प्रधान सुल्तान अली ने बताया कि वारिस अली चार भाई थे जो नानपारा चले गए थे और वहीं बस गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा विकास खंड हलधरमऊ के बमड़ेरा गांव में ही हुई थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह, बसपा नेता मसूद आलम खां, पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन कमर, सपा जिलाध्यक्ष महफूज़ खां, राजिक उस्मानी, जकी खां ने गहरा शोक जताया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें