ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकिसान के खाते से जालसाजों ने उड़ाए 80 हजार

किसान के खाते से जालसाजों ने उड़ाए 80 हजार

बंथरा इलाके में एक किसान का एटीएम कार्ड चोरी कर जालसाजों ने उसके खाते से 80 हजार रुपये की रकम पार कर दी। जरूरत पड़ने पर जब घर में एटीएम कार्ड नहीं मिला, तब पीड़ित को संदेह हुआ और उसने बैंक से...

किसान के खाते से जालसाजों ने उड़ाए 80 हजार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 03 Mar 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बंथरा। हिन्दुस्तान संवाद

बंथरा में किसान का एटीएम कार्ड चोरी कर खाते से 80 हजार रुपये पार कर दिए गए। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

मवई पड़ियाना गांव निवासी किसान पंचम के मुताबिक कुछ समय पहले उसने अपनी जमीन बेच कर उसकी रकम कॉरपोरेशन बैंक के खाते में जमा की थी। अशिक्षित होने के कारण वह एटीएम कार्ड का खुद इस्तेमाल करने के बजाए गांव के ही अपने दो मित्रों के जरिए रकम निकलवा लेता था। उसका कहना है कि चार दिन पहले उसने अपना एटीएम कार्ड अलमारी में रखा था। रविवार को जरूरत पड़ने पर उसने एटीएम कार्ड निकालने के लिए अलमारी खोली तो वो गायब था। पंचम के मुताबिक अलमारी में रखे अन्य कागजात भी बिखरे थे। सोमवार को उसने बैंक पहुंचकर इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। उसने एटीएम कार्ड बंद कराने के साथ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें