ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदस साल में दूसरी बार मई में एक दिन में सबसे ज्यादा बरसात

दस साल में दूसरी बार मई में एक दिन में सबसे ज्यादा बरसात

साल 2020 में एक दिन में हुई थी 58.6 मिलीमीटर बरसात लखनऊ। प्रचण्ड गर्मी से

दस साल में दूसरी बार मई में एक दिन में सबसे ज्यादा बरसात
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 May 2022 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

साल 2020 में एक दिन में हुई थी 58.6 मिलीमीटर बरसात

लखनऊ। प्रचण्ड गर्मी से धधक रहे लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों को तेज आंधी और उसके बाद शुरू हुई बरसात ने तर कर दिया। पूरी फिजा एक झटके ठण्डक घुल गई। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने 20.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की। यह पिछले दस वर्षों में मई में एक दिन में दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। वर्ष 2020 की 31 मई को लखनऊ में एक दिन में 58.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी थी। वहीं हवा की गति 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटा मापी गयी।

पहले ही जारी कर दिया गया था अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर तैयार निम्न हवा के दवाब क्षेत्र को देखते हुए मौसम बदलने का अलर्ट जारी कर दिया था। रविवार को मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बदली, बरसात की संभावना जताई थी। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की बात कही थी। उसका यह पूर्वानुमान सोमवार को सही साबित हुा। सोमवार और मंगलवार को वर्षा के साथ ही गर्मी से राहत का पूर्वानुमान लगाया था। सोमवार को सुबह तो बदली थी पर दस-ग्यारह बजे चटक धूप थी। फिर दिन में करीब 12 बजे एकाएक काले बादल छा गए। दिन में अंधेरा छा गया। तेज हवाएं चलीं फिर वह आंधी में बदल गयीं। इसी के साथ तेज बरसात शुरू हो गयी। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विभाग ने सोमवार के अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह दिन में 10.30 और 11 बजे के आसपास दर्ज किया गया था।

दो सिस्टमों के मिलने मौसम ने बदली करवट

लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर पिछले चार-पांच दिन से चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र तैयार है। साथ ही अफगानिस्तान-पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ तैयार हुए। इन दोनों के मिलन से मौसम यह जबरदस्त बदलाव आया। राजधानी ही नहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बरसात हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक इस सिस्टमों का असर रहेगा। मंगलवार को भी बारिश का संभावना है। तापमान में गिरावट जारी रहेगी। बुधवार से इन सिस्टमों का असर धीरे-धीरे कम होगा। पश्चिमी विक्षोभों का रुख जम्मू एवं कश्मीर की तरफ है। इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी है। इस माह के अंत में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है।

--------------------------------

पिछले दस वर्षों में मई में किसी एक दिन हुई सर्वाधिक वर्षा

तारीख वर्षा (मिलीमीटर में)

29 मई 2021 14.4

31 मई 2020 58.6

मई 2019 मामूली

20 मई 20 18 8.6

29 मई 2017 5.8

29 मई 2016 9.3

16 मई 2015 2.1

05 मई 2014 04

मई 2013 नहीं हुई

मई 2012 मामूली

-------------------------------------------

सर्वकालीन वर्ष : 57 मिलीमीटर : 28 मई 1959

-----------------------------------------

मौसम आज :

अधिकतम तापमान : 35.8 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : 25.6 डिग्री सेल्सियस

सूर्योदय : 5.15 बजे

पूर्वानुमान : बदली, आंधी, दो-तीन चरण में बरसात की संभावना। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 रहने की संभावना

सूर्यास्त : 6.51 बजे

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें