ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकारी अनाज चोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे नए प्रयोग

सरकारी अनाज चोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे नए प्रयोग

गैस सिलेण्डर की तर्ज पर अनाज के लिए भी लोहे के जाल बंद ट्रकों के उपयोग की पहल सीएम से बुन्देलखण्ड के इस प्रयोग को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांगविशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयसरकारी अनाज की चोरी...

सरकारी अनाज चोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे नए प्रयोग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 18 Jun 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गैस सिलेण्डर की तर्ज पर अनाज के लिए भी लोहे के जाल बंद ट्रकों के उपयोग की पहल सीएम से बुन्देलखण्ड के इस प्रयोग को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांगविशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयसरकारी अनाज की चोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी नए प्रयोग कर रहे हैं। बुन्देलखण्ड के एक अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में किया गया ऐसा ही एक प्रयोग विभागीय अधिकारियों के बीच इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, विभागीय अधिकारियों के संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कराने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार झांसी के जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनन्जय सिंह ने सरकारी अनाज की आवाजाही के लिए लोहे के जाल बंद ट्रकों का प्रयोग किया। ट्रकों में गेहूं भरने के बाद उन पर ताला भी दिया गया। ताले की एक चाभी भेजने वाले प्रभारी और दूसरी चाभी केन्द्र प्रभारी को दे दी गई। श्री सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न को भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से ब्लाक गोदाम तक भेजने में इन ट्रकों का प्रयोग किया गया। प्रारम्भिक नतीजे इस मायने में सकारात्मक रहे हैं कि ट्रकों में आए दिन खाद्यान्न के वजन में कमी होने की शिकायतों पर अप्रत्याशित ढंग से प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। श्री सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम उत्पाद और गैस सिलेण्डर के लिए लोहे की जाल बंद ट्रकों का उपयोग पहले से हो रहा है। झांसी में इन्हीं ट्रकों का उपयोग सरकारी अनाज ढोने के लिए किया गया। इसके बाद विभागीय बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। सुधार के बाबत कुछ और सुझावों पर भी चर्चा हुई है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश खाद्य रसद राजपत्रित माकेर्टिंगअधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सरकारी अनाज की चोरी रोकने के लिए इस प्रयोग को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग की है। संघ ने जालबंद ट्रकों की व्यवस्था को ठेकेदारों के अनुबंध में शामिल करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें