ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंगीत कला उत्सव में गूंजा लोक संगीत

संगीत कला उत्सव में गूंजा लोक संगीत

लखनऊ। संवाददाता संगीत कला संस्थान व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से रविवार को संगीत...

संगीत कला उत्सव में गूंजा लोक संगीत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 26 Sep 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

संगीत कला संस्थान व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से रविवार को संगीत कला उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में युवा कलाकारों ने झूलागीत, कजरी, मिर्जापुरी कजरी, सावन गीत गाकर मनमोह लिया। चिनहट स्थित संस्थान परिसर में आयोजित उत्सव में संस्थान की अध्यक्ष डॉ पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्रीय संगीत व लोक संगीत कार्यशाला का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है। समारोह में वरिष्ठ कथक गुरु व पूर्व कुलपति भातखंडे संगीत संस्थान डॉ पूर्णिमा पांडे, भातखंडे संगीत विद्यापीठ की रजिस्ट्रार मीरा माथुर व पार्षद स्नेहलता राय और प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव मौजूद रही। इस मौके पर संस्थान के संरक्षक व इतिहासकार स्वर्गीय डॉ योगेश प्रवीन सभी ने भावभीन श्रृद्धांजलि अर्पित की। वहीं उत्सव में हिस्सा लेने वाले कलाकारों और छात्रों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें