कोहरे की मार: नौचंदी 11 घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची
Lucknow News - कोहरे के कारण बुधवार को लखनऊ में 40 ट्रेनों की लेटलतीफी हुई। यात्रियों ने स्टेशन पर ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार किया। नौचंदी एक्सप्रेस 11 घंटे और गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे लेट रही। बसों का संचालन भी...
- हमसफर, फरक्का, मरुधर समेत 40 ट्रेन देरी से लखनऊ पहुंची - यात्री स्टेशन पर ही ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते रहे
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
कोहरे के कारण बुधवार को जमीन से लेकर आसमान तक यातायात संचालन गड़बड़ा गया। ट्रेन, बस और विमानों की लेटलतीफी के कारण यात्री बेहाल रहे। प्रयागराज संगम से सहारनपुर तक चलने वाली 14241 नौचंदी एक्सप्रेस को चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात 10 बजे पहुंचना था, लेकिन 11 घंटे की देरी की वजह से यह ट्रेन सुबह 09 बजे पहुंची। इस दौरान यात्री स्टेशन पर ही ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते रहे। वहीं 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।
ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। आलम यह था कि ट्रेनें 14 घंटे तक की देरी से लखनऊ पहुंची। जरूरी काम से जाने वाले यात्री ट्रेनों का सफर कैंसिल कर दिया। उन्होंने परिवहन निगम की बसों से सफर किया। इसके अलावा 22420 सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे, 14206 दिल्ली फ़ैज़ाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे, 14229 प्रयागराज संगम योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस चार घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस तीन घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 12232 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे लेट रही। वहीं 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस तीन घंटे, 13006 अमृतसर हावड़ा मेल सवा तीन घंटे लेट रही। इसी प्रकार करीब 40 ट्रेनें डेढ़ घंटे से लेकर 14 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। इस दौरान चारबाग, ऐशबाग, बादशाहनगर जैसे रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम फुल रहे। सर्कुलेटिंग एरिया में बैठने तक की जगह नहीं थी। हालांकि रात की लेट ट्रेनों ने यात्रियों का हाल सबसे ज्यादा खराब किया।
---------------
इसलिए लेट हो रही ट्रेन
कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जगजाहिर हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेनें, नियमित ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा देरी से चल रही हैं, जबकि इन ट्रेनों का किराया सामान्य से डेढ़ गुना तक महंगा होता है। दरअसल, मेल-एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों को रोकना भी पड़ता है।
---------------
दिल्ली से आने वाली बसें देरी से पहुंच रही
ट्रेनों की तरह रात में बसों का संचालन भी गड़बड़ा गया है। दिल्ली की तरफ से आने वाली बसें डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंच रही है। वहीं रात के वक्त आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से यात्रियों को लेकर देरी से रवाना हो रही है। हालांकि प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी की तरफ जाने वाले यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है।
---------------
ये ट्रेनें हुईं लेट
ट्रेन देरी (घंटे में)
14241 नौचंदी एक्सप्रेस 11
54253 प्रयागराज-लखनऊ 14
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 14
15706 हमसफर एक्सप्रेस 12
15744 फरक्का एक्सप्रेस 07
14307 प्रयागराज-बरेली 06
15006 देहरादून-गोरखपुर 05
14864 मरुधर एक्सप्रेस 05
51813 झांसी-लखनऊ 05
12318 अकाल तख्त 05
नोट: 30 और ट्रेनें भी देरी से लखनऊ पहुंचीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।