ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविकास पर ध्यान दें, विचारधारा पर नहीं

विकास पर ध्यान दें, विचारधारा पर नहीं

गैंग्स ऑफ वासेपुर में रामाधीन सिंह की सशक्त भूमिका हो ... तुमसे न हो पाएगा .. जैसा क्लासिक संवाद हो या पान सिंह तोमर और हासिल जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन.. तिग्मांशु धूलिया ने हमेशा अपने छाप...

विकास पर ध्यान दें, विचारधारा पर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 22 Feb 2020 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गैंग्स ऑफ वासेपुर में रामाधीन सिंह की सशक्त भूमिका हो ... तुमसे न हो पाएगा .. जैसा क्लासिक संवाद हो या पान सिंह तोमर और हासिल जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन.. तिग्मांशु धूलिया ने हमेशा अपने छाप छोड़ी है। वही तिग्मांशु जब शिखर समागम के मंच पर पहुंचे तो माहौल राजनीति विचार-विमर्श की गिरफ्त में था। तिग्मांशु ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम फिल्मकार तो राजनीति पर खूब टिप्पणियां करते हैं कभी नेताओं को भी बुलाइए सिनेमा पर बतियाने के लिए। तिग्मांशु ने कहा कि हमें विचारधाराओं के फेर में नहीं फंसना चाहिए। विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि देश की कोई स्पष्ट विचारधारा हो। उन्होंने जापान की मिसाल दी कि वहां कोई विचारधारा नहीं है लेकिन तकनीक से लेकर दूसरे क्षेत्रों तक विकास की नदियां बह रही हैं। तिग्मांशु ने यह भी कहा कि उनको मलाल है कि बॉलीवुड में चौरासी के दंगे या कश्मीरी पंडितों पर कोई सशक्त फिल्म नहीं बनी। जब उनसे पूछा गया कि देश में छिड़ी सीएए-एनआरसी की लड़ाई पर वह फिल्म क्यों नहीं बनाते तो उन्होंने कहा कि पहले लड़ाई का नतीजा निकल आए फिर सोचेंगे। तिग्मांशु ने मीडिया और जनता पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आप सबको मुर्गों की लड़ाई देखने की आदत हो गई है। उनका मतलब टीवी चैनलों पर छिड़ी बहसबाजी से था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें