आटा पांच और अरहर दाल सात रुपये किलो महंगी
कृपया डिजिटल पर न चलाएं - ब्रांडेड आटा 10 किलो का पैकेट 370

- अरहर दाल 100-105 रुपये से बढ़कर 110-112 रुपये किलो हो गया
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। एक महीने के भीतर फुटकर बाजार में आटा पांच और अरहर दाल सात रुपये किलो महंगा हो गया है। फुटकर बाजार में 27-29 रुपये किलो बिकने वाला आटा 32-34 रुपये किलो हो गया है। वहीं ब्रांडेड आटा 10 किलो का पैकेट 370 रुपये वाला 390 रुपये हो गया है। इसके अलावा अरहर दाल 100-105 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 110-112 रुपये किलो हो गई है।
लखनऊ दाल राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में अरहर दाल महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से आती है। मंडी में नई फसल कर्नाटक से दिसम्बर, महाराष्ट्र से जनवरी और मध्य प्रदेश से फरवरी में आएगी। तब तक दामों में किसी प्रकार की नरमी नहीं आएगी। पांडेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अरहर की फसल कमजोर होने से दाम बढ़ें हैं। वहीं ब्रांडेड आटा 20 रुपये प्रति 10 किलो पैकेट दाम बढ़ गया है।
रिफांइड के दाम में बदलाव नहीं, गेहूं के दाम चढ़े
सरसों तेल में तीन-पांच रुपये प्रति लीटर भाव बढ़ा है। हालांकि रिफाइंड के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मंडी में लोकल गेहूं 2300 रुपये प्रति कुंतल से बढ़कर 2600 रुपये प्रतिकुंतल हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश का सरबती गेहूं 3200 रुपये से 3800 रुपये प्रतिकुंतल हो गया है।
------------------------------
पुराना आलू 30 और नया आलू 50 रुपये किलो
फुटकर बाजार में बुधवार को आलू 25-30 रुपये किलो और नया आलू 50 रुपये किलो बिका। इसके अलावा तोराई, लौकी, भिंडी 40 रुपये किलो भाव हो गया। इससे आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है। हालांकि 70-80 रुपये किलो बिकने वाला परवल 60 रुपये किलो फुटकर मंडी में बिक रहा है।
फतेहगंज में सब्जी विक्रेता सुरेश सोनकर ने बताया कि लौकी, तोराई की कम आवक के कारण भाव पांच रुपये प्रतिकिलो बढ़ गया है। दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में आलू 16-18 रुपये किलो में बिकता है। जो थोक मंडी में 22-25 रुपये किलो तक पहुंच जाता है। फुटकर मंडियों में 25-30 रुपये किलो में भाव है। मंडी में बंगलौर और पुणे का नया आलू आ गया है। जिसकी कीमत 45 रुपये किलो है। जो फुटकर बाजार में 50 रुपये किलो बिक रहा है। दुबग्गा सब्जी फल व्यापारी समिति के महामंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि मंडी में गोभी, पत्ता गोभी, हरि धनिया महाराष्ट्र व धनिया ग्वालियर से आ रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में बारिश के कारण धनिया, कद्दू के दाम बढ़ गए हैं। बारिश के कारण लोकल सब्जियां खराब हो गई है।
---------------------------
खाद्यान्न पदार्थ के फुटकर दाम
खाद्यान्न पदार्थ 25 जुलाई 24 अगस्त
आटा 27-29 32-34
ब्रांडेड आटा 370 390 (10 किलो)
अरहर दाल 103-105 110-112
उरद 120 115
चना दाल 68 70
मंसूर 86 90
छोला 90-95 105-110
पॉम ऑयल 118-120 125
रिफाइंड 150 150
सरसो तेल 155 158-160
-------------------------
फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम
सब्जी 25 जुलाई 24 अगस्त
आलू 22-25 25-30
नया आलू - 50
परवल 70 60
भिंडी 40 40
टमाटर 30 40
तोराई 35 40
लौकी 35 40
कद्दू 30 40
गोभी 40 50-60
पत्ता गोभी 40-45 50
धनिया 150 200
हरी मिर्च 90-95 100
