ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया

बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज स्थित चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज के तवे में तेंदुआ फंसे होने की सूचना मिलने से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण गिरजा बैराज पर जमा हो गए। वन विभाग ने रेस्क्यू...

बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
1/ 4बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
2/ 4बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
3/ 4बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
4/ 4बहराइचः गिरिजा बैराज में फिशिंग कैट फंसा, सुरक्षित निकाला गया
हिन्दुस्तान संवाद,बहराइच।Fri, 18 Oct 2019 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज स्थित चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज के तवे में तेंदुआ फंसे होने की सूचना मिलने से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण गिरजा बैराज पर जमा हो गए। वन विभाग ने रेस्क्यू आपरेशन के बाद वन्यजीव को निकाला। वह फिशिंग कैट को निकला। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।
सुजौली थाने के कैलाशपुरी स्थित गिरजापुरी बैराज के तवे में शुक्रवार को सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने तेंदुआ फंसा देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई कि जंगल से निकला तेंदुआ बैराज के तवे में पिछले 12 घंटों से फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को नियंत्रित किया। रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। करीब 30 मिनट के रेस्क्यू आपरेशन के बाद वन विभाग ने तवे में फंसे जीव को सुरक्षित बाहर निकाला। वन महकमे के अफसरों ने बताया कि यह वन्य जीव तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट है।
 रेस्क्यू आपरेशन करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी कतर्निया पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा मयंक पांडेय, अनिल कुमार, कौशल, किशोर सिंह, अब्दुल सलाम, जमुना विश्वकर्मा व वन विभाग का सहयोग कर रहे राधेश्याम साहनी की पूरी टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें