अहमदाबाद के लिए 44 यात्रियों को लेकर उड़ी पहली उड़ान
First flight fromlko to Ahemdabad took 44 passangeres

लखनऊ प्रमुख संवाददाताघरेलू उड़ानों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। सुबह 5:30 बजे अहमदाबाद के लिए पहले विमान ने उड़ान भरी। उड़ान संख्या 6ईं 0142 से 44 यात्री गए। वहीं लखनऊ के लिए पहली उड़ान 6ई 906 दिल्ली से 106 यात्रियों को लेकर आई। बरेली के विंग कमांडर सुमित ने लॉकडाउन में शुरू हुई घरेलू उड़ान के पहले विमान की कमान संभाली। यहां से उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 0142 को लेकर अहमदाबाद गए। उन्होंने 25 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में सेवा दी है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने घरेलू टर्मिनल के बाहर सुरक्षा घेरा बना रखा था। घरेलू टर्मिनल के बाहर प्रस्थान द्वार की तरफ एक बड़ी मेज लगाई गई थी। वाहन से उतरने के बाद एक-एक कर यात्रियों को इसी मेज पर अपना लगेज रखना था। लगेज सेनिटाइज होने के बाद यात्री प्रवेश द्वार की ओर बढ़ रहे थे। दो गज की दूरी बनी रहे इसके लिए गेट से 150 मीटर दूर तक पीले पेंट से गोले बनाये गए हैं।पहले दिन कम रहे यात्रीपहले दिन यात्रियों की संख्या कम रही। किसी मे 50 से कम तो किसी मे 70 यात्री ही आए। यात्रियों का कहना है कि इसकी एक बड़ी वजह कड़ी शर्तें और कुछ बातों का साफ ना होना है।
