एसबीआई मुख्यालय में आग से बचाव के लिए की गई मॉक ड्रिल
Lucknow News - हजरतगंज स्थित एसबीआई मुख्यालय में अग्निशमन विभाग ने गुरुवार को मॉक ड्रिल आयोजित की। दमकलकर्मियों ने पांचवें तल से एक व्यक्ति को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से बचाया और आग से बचाव के उपायों के बारे में...

हजरतगंज स्थित एसबीआई मुख्यालय में गुरुवार को आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान दमकलकर्मियों ने पांचवें तल पर एक व्यक्ति को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से नीचे उतारा। साथ ही लोगों को आग से बचाव के इंतजाम व आग लगने की स्थिति में कैसे खुद को संभालें इस बारे में जागरूक किया गया। एफएसओ हजरततगंज राम कुमार रावत ने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एसबीआई मुख्यालय से असिस्टेंट मैनेजर द्वारा आग लगने की सूचना दी गई। कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से दकमल कर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लेकर पहुंच गए। दकमलकर्मी पहुंचे तो देखा की पांचवें तल से धुआं निकल रहा है। दकमल कर्मियों ने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से पांचवें मंजिल पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। इस बीच वहां फंसे एक व्यक्ति को सही सलामत नीचे उतारकर लाए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। मॉक ड्रिल समाप्त होने पर बैंक कर्मियों को फायर एक्टिंग्विशर का प्रयोग करना भी बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।