लोकबंधु में आग के कारण 25 से अधिक ऑपरेशन टाले गए
Lucknow News - मंगलवार को आग के कारण करीब 25 ऑपरेशन टल गए, जिनमें मोतियाबिंद और गर्भवती की डिलीवरी शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल का मुआयना किया। ओपीडी में 1400 मरीजों का इलाज किया गया, जबकि इमरजेंसी में...

आग के कारण मंगलवार को प्रस्तावित करीब 25 ऑपरेशन टल गए हैं। इनमें सुबह मोतियाबिंद, पैर-हाथ की छोटी गांठ, हॉर्निया, हाइड्रोसील समेत कई छोटे और गर्भवती की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किए जाने थे। घटना के बाद ओटी में ताला लगा रहा। माना जा रहा है कि अभी दो-तीन दिन और ऑपरेशन नहीं हो सकेंगे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया दौरा
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन ने लोकबंधु पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। जले हुए वार्ड, आईसीयू आदि देखा। साथ ही ओपीडी, इमरजेंसी समेत मरीजों को मिल रही अन्य सुविधाओं को भी देखा। डॉ. सुमन के मुताबिक ओपीडी में 1400 मरीज देखे गए। सभी को इलाज देकर दवा दी गई। इमरजेंसी में 70 मरीज आए, जिनमें से तीन को उल्टी, दस्त और बुखार होने पर भर्ती किया गया, जबकि गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।