Fire Breaks Out in Lucknow Passenger Special Train Successful Rescue Operation Conducted तीन बोगियों में लगी आग, 18 यात्रियों को सुरक्षित निकाला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out in Lucknow Passenger Special Train Successful Rescue Operation Conducted

तीन बोगियों में लगी आग, 18 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Lucknow News - लखनऊ में यात्री स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को अचानक आग लग गई, जिससे तीन बोगियां प्रभावित हुईं। रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने मिलकर 18 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। यह घटना एक मॉकड्रिल के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
तीन बोगियों में लगी आग, 18 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

लखनऊ होकर गुजर रही यात्री स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते तीन बोगियां आग की चपेट में आ गई। इस बीच मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों ने डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), फायर ब्रिगेड विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रेन के अंदर फंसे 18 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू कराया। ट्रेन के अंदर बुरी तरह फंसे यात्रियों को निकालने में लगे रेलवे कर्मियों और अन्य विभागों के अधिकारियों की सतर्कता से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यह दृश्य रेलवे की ओर से आयोजित मॉकड्रिल में देखने को मिला। इस मौके पर उत्तर रेलव लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता के साथ सभी अफसर मौजूद रहे। इस मॉकड्रिल में ट्रेन के तीन कोच को दुर्घटनाग्रस्त दिखाया गया। साथ ही इनमें आग का वास्तविक प्रदर्शन किया गया। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड विभाग, स्थानीय पुलिस, रेडक्रॉस सोसायटी, रेलवे का चिकित्सा विभाग, स्काउट एवं गाइड, रेल सुरक्षा बल, वाणिज्य विभाग, परिचालन विभाग रेलवे और जिला प्रशासन के सिविल डिफेन्स का साझा तालमेल देखने को मिला। मॉकड्रिल में दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत मेडिकल यान भी पहुंची। मॉकड्रिल में आग पर काबू पाने से लेकर यात्रियों का रेस्क्यू करने तक की पूरी कार्यवाही को दर्शाया गया।

वर्जन

डिवीजनल ऑपरेशनल ट्रेनिंग सेंटर के सेफ्टी कैंप के निकट लखनऊ यार्ड के साइडिंग में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। रेलवे में होने वाली दुर्घटना में राहत और बचाव कार्यों के साथ ही आपदा प्रबंधन की कार्यविधि परीक्षण करके सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों को परखा गया।

कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें