Fire Breaks Out at Adil Nagar Shops Six Fire Engines Respond आदिलनगर में सड़क किनारे बनी 16 दुकानें जली, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out at Adil Nagar Shops Six Fire Engines Respond

आदिलनगर में सड़क किनारे बनी 16 दुकानें जली

Lucknow News - दुकानदारों ने रंजिश में आग लगाने का आरोप लगा किया हंगामा अग्निशमन कर्मियों ने छह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 June 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
आदिलनगर में सड़क किनारे बनी 16 दुकानें जली

टेढ़ी पुलिया स्थित आदिलनगर में सड़क किनारे बनी 16 दुकानों में शनिवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने छह दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। जिस समय आग लगी दुकानें बंद थीं। दुकानदारों ने रंजिश में आग लगाने का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया। रमाकांत द्विवेदी के मुताबिक आदिलनगर एमडी पैलेस के पास सड़क किनारे वह टिन शेड में कई वर्ष से कपड़े की दुकान चला रहे थे। शनिवार तड़के 3:30 बजे दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। भागकर वह आए तो उनकी दुकान जल रही थी। पास में स्थित 16 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

एफएसओ इंदिरानगर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग की विकरालता देख उन्होंने चार दमकल और बुला ली। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक थोड़ी सी चूक होती तो आग पड़ोस में स्थित अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दो टीमों में बंटकर चलाया राहत कार्य एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार ने बताया की आग की विकरालता देख दो टीमों में बंटकर राहत कार्य चलाया गया। दुकानें बंद होने से आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। ताला तोड़कर दुकानें खोली गई इसके बाद पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया गया। दुकानों में कपड़े व अन्य सामान भरा होने से आग तेजी से फैली। रंजिश में आग लगाने का आरोप रमाकांत द्विवेदी, राम सजीवन समेत अन्य दुकानदार आग की सूचना पर मौके पर आ गए। दुकान जली देख सभी रंजिश में आग लगाने का आरोप लगा हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने सभी को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनकी दुकानें आई आग की चपेट में संतोष तिवारी, रमाकांत द्विवेदी, राजेश यादव, मुकुल निगम, राजेश गौतम, कमल रावत, सोनेलाल, अनुज शुक्ला, राकेश व राम सजीवन यादव की कपड़े की दुकान, स्वामी आत्मा दीपक की ताला चाभी, राकेश कुमार की बैग पन्नी, अरसी, आदिल बेग और आरिफ की जूता चप्पल की दुकान जल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।