ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमलवा फैलाने पर से जुर्माना वसूला

मलवा फैलाने पर से जुर्माना वसूला

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

मलवा फैलाने पर से जुर्माना वसूला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 03 Feb 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददातानगर विकास मंत्री ने नाली पर अवैध कब्जा हटाने व सड़क पर मलवा फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है। वह शनिवार को मलिन बस्तियों सफाई का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने लोगों से सफाई में सहयोग करने की अपील की है।माह के प्रथम शनिवार को मलिन बस्तियों में सफाई अभियान के तहत उन्होंने सबसे पहले चिनहट-प्रथम वार्ड स्थित हुसेड़िया मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। विनीत खण्ड-एक में तिकोना पार्क के सामने एक भवन में मरम्मत कार्य चल रहा था। उसका मलबा सड़क की पटरी पर एकत्र किया गया था। मंत्री ने जोन चार के नगर अभियंता को भवन स्वामी से मलबा शुल्क वसूल कर क्षतिपूर्ति जमा कराने व मलवा हटाने का निर्देश दिया है। इस दौरान स्वच्छ पर्यावरण प्रोत्साहन कमेटी के लोगों ने तिकोना पार्क के सुन्दरीकरण कराने व उसे कमेटी को गोद देने का अनुरोध किया। मंत्री ने इस संबंध में नगर अभियंता को निर्देशित किया है।विनीत खण्ड-पांच के निरीक्षण में भवन संख्या-5/23 के सामने नाली चोक थी। बताया कि केबल डालने के लिए मोबाइल कम्पनी ने खुदाई की है। उसी का मलवा नाली में पड़ा है। मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर अभियंता, जोनल अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्पष्टीकरण तलब किया है। जोन एक के जेसी बोस वार्ड स्थित जम्बूरखाना मलिन बस्ती के निरीक्षण में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर घसियारी मण्डी नाले की सफाई का निर्देश दिया। ओडियन सिनेमा के पास कूड़ाघर के स्थान पर काम्पेक्टर लगाने को कहा।जोन-दो में मोती लाल नेहरू चन्द्रभानू गुप्त नगर वार्ड स्थित कसाईबाड़ा मलिन बस्ती के निरीक्षण में मवईया के लोगों बताया कि एक व्यक्ति ने नाली पर अतिक्रमण कर लिया है। तिकोना पार्क के सामने भी अतिक्रमण शिकायत मिली। मंत्री ने नगर अभियंता व जोनल अधिकारी को तत्काल अतिक्रमण हटवाये का निर्देश दिया है। विक्रमादित्य वार्ड स्थित कैबिनेटगंज मलिन बस्ती के निरीक्षण में मंत्री ने सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने व सफाई कर्मियों की हाजिरी बायोमैट्रिक से कराने का निर्देश दिया है। इस मौके पर नगर आयुक्त उदयराज सिंह के साथ नगर अधिकारी व कर्मचारी, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, शुचित सेठ, मयंक जोशी, सुरेंद्र शर्मा, केके जायसवाल, पार्षद अरुण राय, शैलेन्द्र वर्मा, राम गोपाल जायसवाल, विष्णु गर्ग, वशिष्ठ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें