ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामा

वाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामा

परिवहन विभागवाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामावाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामावाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामावाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना,...

वाहन टैक्स जमा करने पर लगा जुर्माना, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 16 Jul 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभागलखनऊ। कार्यालय संवाददातावाहन टैक्स जमा करने पर जुर्माना लिया जा रहा है। जबकि शासन ने बीते दिनों कैबिनेट बैठक में टैक्स जमा करने में देरी पर पेनाल्टी पर छूट की घोषणा की थी। गाड़ी मालिक किरन सिंह की ओर से अप्रैल माह का जमा किए गए टैक्स में 360 रुपये जुर्माना लगा दिया। इस बात को लेकर ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में टैक्स जमा करने आए गाड़ी मालिकों ने हंगामा किया। इस मामले को कई बस ऑपरेटर गुरुवार को परिवहन आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचे थे। पर, आयुक्त कार्यालय की ओर से मिलने से इंकार कर दिया गया। गाड़ी मालिकों से परिवहन आयुक्त के नाम से ज्ञापन भी नहीं लिया। ऐसे में गाड़ी मालिकों को आयुक्त कार्यालय से बातचीत किए बैरंग वापस लौटा दिया गया। इससे गाड़ी मालिकों में काफी नाराजगी रही। सर्वर ऐसा ठप हुआ कि सिस्टम भी नहीं खुलागुरुवार को तारीख लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचे डीएल आवेदकों को काफी परेशान होना पड़ा। वजह, सुबह कार्यालय खुलते ही एनआईसी का ऑनलाइन सर्वर ठप रहा। यहां तक की कम्पयूटर का सिस्टम भी घंटों फेल रहा। इस दौरान कम्पयूटर पर कोई भी काम नहीं हुआ। सुबह दस बजे टाइम स्लाट लेकर पहुंचे आवेदकों के काम दोपहर बाद शुरू हुआ। सर्वर ठप होने से आवेदकों ने देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर हंगामा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें