ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबुखार पांच दिन में टूट रहा, खांसी हफ्तों सता रही

बुखार पांच दिन में टूट रहा, खांसी हफ्तों सता रही

वायरल का प्रकोप -अस्पतालों की ओपीडी में बढ़े वायरल फीवर के 20 से 30 फीसदी

बुखार पांच दिन में टूट रहा, खांसी हफ्तों सता रही
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 10 Aug 2022 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

वायरल का प्रकोप

-अस्पतालों की ओपीडी में बढ़े वायरल फीवर के 20 से 30 फीसदी मरीज

-हाईग्रेड फीवर के मरीजों की प्लेटलेट्स काउंट्स में गिरावट देखने को मिल रही

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

मौसम तेजी से बदल रहा है। बारिश के बावजूद उमस कम नहीं हो रही है। ऐसे में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों की ओपीडी में 20 से 30 फीसदी तक मरीज बढ़े हैं।

लोहिया संस्थान के मेडिसिन विभाग में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज सामान्य दिनों में 30 से 35 आ रहे थे। गुजरे एक सप्ताह से मरीजों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। उमस में बैक्टीरिया और वायरस के पनपने का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि ओपीडी में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मरीज खान-पान सुधार कर वायरस समेत दूसरी बीमारियों से खुद को बचा सकता है।

खांसी से बेहाल हैं मरीज

वायरल से पीड़ित लोगों को पेट दर्द, उल्टी व आंखों के पीछे दर्द भी सता रहा लेकिन यह एक दिन में ठीक हो जा रहा है। बुखार और सर्दी-जुकाम चार से पांच दिन में ठीक हो रहा है। लेकिन खांसी आठ से 10 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही है। लोहिया संस्थान में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह बताते हैं कि इलाज संग खानपान में सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया गले में संक्रमण की वजह से खांसी जल्द ठीक नहीं हो रही है। मरीजों में लगातार बलगम बनता है। इसलिए भी खांसी अधिक दिनों तक सताती है।

बदलते मौसम में बरतें सावधानी

बलरामपुर अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में रोजाना 70 से 80 मरीज बुखार, सर्दी-जुकाम, गले में खराश व संक्रमण के आ रहे थे। पिछले सप्ताह तक इन बीमारियों के मरीजों की संख्या 40 से 50 के बीच थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि मौसम तेजी से बदल रहा है। सावधानी बरतें। लापरवाही से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। विटमिन सी के स्रोत वाले फलों का सेवन करें। नींबू को खाने में शामिल करें। खांसी, सर्दी-जुकाम होने पर भाप लें।

बच्चे भी बीमारी की चपेट में

सिविल अस्पताल की ओपीडी में भी 20 से 25 फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार के बढ़े हैं। यहां सामान्य दिनों में चार से 50 बुखार के मरीज आ रहे थे। अब मरीजों की संख्या 70 से 80 के बीच पहुंच गई है। बीमारी से पीड़ति बच्चों की संख्या अधिक है।

प्लेटलेट्स काउंट्स में गिरावट दिखी

चिकित्सकों ने बताया कि हाईग्रेड फीवर की शिकायत के साथ ओपीडी में आ रहे मरीजों की ब्लड रिपोर्ट में डेंगू और चिकनगुनिया की तरह प्लेटलेट्स काउंट्स में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, उनका टेस्ट निगेटिव आ रहा है।

कोरोना और डेंगू की जांच करा रहे

वायरल के लक्षण कोरोना और डेंगू जैसे होने की वजह से लोग एहतियातन एंटीजन और डेंगू जांच भी करा रहे हैं। राहत की बात ये है कि 99 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।

वायरल से पीड़ित लोगों को ये परेशानी हो रही

वायरल से पीड़ित लोगों को पेट में दर्द की समस्या भी हो रही है

कई मरीजों को दिन में कई बार उल्टी भी हो रही

आंखों के पीछे दर्द भी सता रहा

खांसी आठ से 10 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही है

इस बार सामान्य लक्षणों के साथ मरीजों को कमर में तेज दर्द, घुटने और जोड़ों में दर्द भी हो रहा है।

यह बरतें सावधानी

-एसी से निकल कर तुरंत धूप में जाने तथा धूप से एसी में आने से बचें

-ठंडा पानी पीने से बचें

-ताजा हल्का व सुपाच्य भोजन खाएं

-गंदगी से दूर रहें

-खुले में बिक रही खाद्य सामग्री खाने से परहेज करें

-वायरल फीवर से पीड़ित मरीज से दूर रहें, जिससे संक्रमण न फैले

-बारिश में भीगने से बचें, भीग जाएं तो तुरंत सूखे कपड़े पहनें

-बीमार पड़ने पर खुद को दूसरों से दूर कर लें।

-वायरल फीवर होने पर कम से कम पांच दिन आराम करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें