Feedback on Uttar Pradesh Development Campaign Over 100 000 Responses Received विकसित यूपी के लिए अबतक 1 लाख से अधिक लोगों ने दिया फीडबैक , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFeedback on Uttar Pradesh Development Campaign Over 100 000 Responses Received

विकसित यूपी के लिए अबतक 1 लाख से अधिक लोगों ने दिया फीडबैक

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047" अभियान के तहत अब तक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 12 Sep 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
विकसित यूपी के लिए अबतक 1 लाख से अधिक लोगों ने दिया फीडबैक

लखनऊ। विशेष संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के तहत अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने अपना फीड बैक दिया है। अब तक सुझावों में खेती में आधुनिक तकनीकों को अपनाने, जल उपयोग की नई विधियों के प्रति जागरूकता, पीएमडीएमसी जैसी आधुनिक सिंचाई प्रणाली लागू करना शामिल है। हर किसान के घर पर बायो गैस संयंत्र स्थापित करने पर बल दिया गया। इसके अलावा ड्रिप सिंचाई, सौर ऊर्जा आधारित पंप, बेहतर बीजों का प्रयोग, ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल किसान मंडियों के माध्यम से कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ने, भंडारण और कोल्ड स्टोरेज की सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाने तथा कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के सुझाव आए।

किसानों ने रियायती दरों पर उन्नत किस्म के बीज, उर्वरक, कीटनाशक और उपकरण उपलब्ध कराने, सहकारिता विभाग से सस्ती साख सुविधा, फसलों के लिए उचित समर्थन मूल्य की गारंटी तथा व्यवसायिक फसलों को बढ़ावा देने जैसी मांगें भी रखीं। इसके लिए बने पोर्टल samarthuttarpradeh.up.gov.in पर अब तक प्राप्त 1 लाख से अधिक फीडबैक में 79 हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से जबकि 21 हजार से अधिक फीडबैक नगरीय क्षेत्रों से प्राप्त हुए। 35 हजार से अधिक सुझाव 31 वर्ष से कम आयु वर्ग से, 57 हजार से अधिक सुझाव 31-60 आयु वर्ग से और 6 हजार से अधिक सुझाव 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से मिले हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सबसे अहम मुद्दे प्रदेशवासियों ने विकास से जुड़े जिन प्रमुख क्षेत्रों पर राय दी, उनमें शिक्षा क्षेत्र सबसे ऊपर रहा। कुल 35,047 सुझाव शिक्षा से जुड़े मिले, जबकि नगरीय एवं ग्रामीण विकास से संबंधित 17,257 सुझाव आए। स्वास्थ्य क्षेत्र पर 10,894, समाज कल्याण पर 9,436 और कृषि क्षेत्र से जुड़े 12,718 सुझाव दर्ज किए गए। बलिया, बलरामपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मैनपुरी और प्रतापगढ़ जैसे जनपदों से सबसे अधिक 3,500 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।