ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमलेरिया अधिकारी के खिलाफ महासंघ ने खोला मोर्चा

मलेरिया अधिकारी के खिलाफ महासंघ ने खोला मोर्चा

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता मलेरिया विभाग के अधिकारी के खिलाफ लामबंद होगा महासंघ शासन को चेतावनी...

मलेरिया अधिकारी के खिलाफ महासंघ ने खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 29 Apr 2020 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताजवाहर भवन परिसर में स्थित स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ तल पर मलेरिया कार्यालया में कार्यवाहक अपर निदेशक मलेरिया की ओर से कर्मचारियों को जबरन बुलाने के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने कोरोना जैसी महामारी के समय कार्यवाहक अपर निदेशक की ओर से बिना आवश्यक कार्य कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिये मजबूर करने पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर उनको तत्काल हटाने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि मलेरिया विभाग को कोविड-19 की रिपोर्टिंग का काम दिया गया है। जबकि मलेरिया विभाग में न तो सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर और यहां तक की हाथ धोने का साबुन तक नहीं रखा गया है। कर्मचारी नेताओं ने शासन से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि कर्मचारियों का शोषण नहीं रुका तो मजबूर होकर महासंघ को मलेरिया विभाग के अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें