लखनऊ। कार्यालय संवाददाताअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से सीतापुर रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 2 अगस्त तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईटी कानपुर के डा . निशीथ वर्मा ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर जोर डाला और अनेक उद्योगों में अपशिष्ट प्रबंधन की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के प्रो अनिल वर्मा, एचबीटीयू के डॉ एसके गुप्ता ने अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में आईईटी के निदेशक प्रो एचके पालीवाल, डॉ धनंजय, डॉ प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
अगली स्टोरी