Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFather s Struggles End with CM Yogi s Quick Help for Daughter s School Admission

मुख्यमंत्री से बच्ची ने लगाई गुहार तो तीन घंटे में हुआ मनचाहे स्कूल में प्रवेश

Lucknow News - -तीन महीने की समस्या, सीएम योगी ने तीन घंटे के अंदर सुलझाई -सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 June 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से बच्ची ने लगाई गुहार तो तीन घंटे में हुआ मनचाहे स्कूल में प्रवेश

-पिता रैपिडो चलाकर करते हैं घर का भरण-पोषण -लखनऊ स्टेशन पर ही थे माता-पिता, तभी मिली खुशखबरी -माता-पिता ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, बोले- शब्द भी कम पड़ गए लखनऊ, विशेष संवाददाता मुरादाबाद के अमित कुमार अपनी बेटी वाची के एडमिशन को लेकर पिछले तीन महीने से परेशान थे और लगातार चक्कर लगा रहे थे। अंततः सोमवार को 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई। जिस समस्या को लेकर वे तीन महीने से परेशान थे, मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद तीन घंटे के अंदर ही उसका समाधान हो गया। आरटीई के अंतर्गत सोमवार की दोपहर ही उसका एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया।

विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी। मुरादाबाद की वाची (5 वर्ष) सोमवार को सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी में प्रवेश कराने की गुहार लगाने के लिए पिता अमित कुमार, मां प्राची व छोटी बहन आची के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। यहां वाची ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और गुहार लगाई कि मेरा प्रवेश इस स्कूल में करा दें। इस पर मुख्यमंत्री ने वाची से पूछा कि तू, स्कूल नहीं जाना चाहती है। इस पर बच्ची बोली-नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने पूछा, किस क्लास में? 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया-अरे, मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हर हाल में कराओ। मुख्यमंत्री का यह रूप देख 'जनता दर्शन' में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे। ट्रेन से पहले जीवन की पटरी पर आई खुशी मुरादाबाद के अमित कुमार परिवार के साथ सुबह मुख्यमंत्री से मिलकर निकले। फिर बच्चों को नाश्ता-पानी, भोजन कराने के बाद मुरादाबाद की ट्रेन पकड़ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोपहर तीन बजे वे स्टेशन पर ही थे, तभी उन्हें यह सूचना मिली। सूचना पाकर प्रफुल्लित अमित कुमार व उनकी पत्नी प्राची ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। शब्द भी छोटे पड़ गए, भाव ही सब कुछ कह गए अमित कुमार मुरादाबाद में रैपिडो चलाते हैं। परिवार में उनकी पत्नी प्राची व दो बेटियां (वाची और आची) हैं। वाची 11 जून को पांच वर्ष की हुई हैं, जबकि छोटी बेटी आची अभी तीन वर्ष की हैं। अमित ने बताया कि वे तीन महीने से परेशान थे, लेकिन मुख्यमंत्री से मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान हो गया। अमित व प्राची ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभिभावक स्वरूप उनके इस व्यवहार का मैं कायल हूं। हमारी फरियाद तत्काल सुनकर उसे पूरा कराकर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वे पूरे यूपी के अभिभावक हैं। उनके शासन में बेटियां सर्वदा सम्मान से सिर उठाकर बढ़ती रहेंगी।