ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआनंद व दिवाकर प्रतियोगिता जीत कर बने सबसे तेज धावक

आनंद व दिवाकर प्रतियोगिता जीत कर बने सबसे तेज धावक

खेल विभाग व जिला एथलेटिक्स संघ की तरफ से गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कराई गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आनंद मोहन व दिवाकर ने अपने-अपने वर्ग की सौ मीटर दौड़ जीतकर प्रतियोगिता के सबसे तेज...

आनंद व दिवाकर प्रतियोगिता जीत कर बने सबसे तेज धावक
प्रमुख संवाददाता,लखनऊThu, 03 Aug 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

खेल विभाग व जिला एथलेटिक्स संघ की तरफ से गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कराई गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आनंद मोहन व दिवाकर ने अपने-अपने वर्ग की सौ मीटर दौड़ जीतकर प्रतियोगिता के सबसे तेज धावक होने का  गौरव हासिल किया। 
अंकित कुमार ने जहां सबसे बड़ी 5000 मीटर की दौड़ जीती, वहीं राजकुमार ने 1500 मीटर की दौड़ में बाजी मारी। चार सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण अखिलेश के नाम रहा। नीलेश पाल ने सबसे लम्बी छलांग लगाकर लांग जम्प का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र कुमार ने किया।

परिणाम :
100 मी. दौड़ : स्वर्ण- आनंद मोहन (11.43 सेकेंड), रजत- साहिल समीर, कांस्य- शुभम शर्मा। 400 मी. दौड़ : स्वर्ण- अखिलेश सिंह (56.98 सेकेंड)। रजत- प्रशांत सिंह, कांस्य- सचिन यादव। 1500 मी. : स्वर्ण- राजकुमार (4 मिनट 21.71 सेकेंड), रजत- अंगद निषाद, कांस्य- रविंद्र वर्मा। 5000 मी. दौड़- अंकित कुमार ( 17 मिनट 11.88 सेकेंड), रजत- अभिषेक कुमार, कांस्य- अंकित पाल। लम्बी कूद : स्वर्ण- नीलेश पाल (5.57 मी.), रजत- आशीष कनौजिया, कांस्य- विशाल पाल। 100 मीटर सब जूनियर : स्वर्ण- दिवाकर (12.90 सेकेंड), रजत- राजन कुमार, कांस्य- सौरभ गुप्ता।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें