ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सीएम से लगाई गुहार

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सीएम से लगाई गुहार

LKO

आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सीएम से लगाई गुहार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Feb 2020 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आवारा पशुओं से निजात दिलाने व नहर में पानी पहुंचाने के लिए रायबरेली के किसानों ने बुधवार को हजरतगंज जीपीओ गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। मजदूर किसान सेवा समिति दूलापुर के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी रजोल दद्दू के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री से किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को उचित कार्रवाई की मांग रखी। अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने बताया कि दो वर्षों से लगातार इसके लिए आवाज उठाते आ रहे हैं। वर्ष 2018 में 10 दिसंबर को समिति ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने व नहरों में पानी लाने के लिए आमरण अनशन किया था। 19 दिसंबर को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अनशनकारी किसानों की सीएम से मुलाकात कराई थी। जिसमें सीएम ने पूरे प्रदेश में जिला पंचायत के माध्यम से आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए गौशाला बनवाने का आदेश दिया था। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आवारा जानवरों से फसलें बर्बाद होने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया कि प्रदेश में अधिकांश नहरें सूखी पड़ी हैं। डौडियाखेड़ा नहर परियोजना को ऑटोमेटिक करने की योजना आज तक शुरू नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें