ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रबन्धनगर योजना के किसानों ने प्रदर्शन किया

प्रबन्धनगर योजना के किसानों ने प्रदर्शन किया

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

प्रबन्धनगर योजना के किसानों ने प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 05 Oct 2019 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी प्रबंध नगर आवासीय योजना के खिलाफ एक बार फिर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। अधिग्रहण निरस्त करने की मांग को लेकर किसान एकता संघर्ष समिति के बैनर तले अल्लु नगर डीगुरिया, घैला व काकोली गांव के बड़ी संख्या में किसानों ने यादव चौराहा, फैजुल्लागंज पर धरना दिया।

धरने के दौरान किसान नेताओं ने कहा की भूमि अधिग्रहण की विज्ञप्ति घोषित हुए लगभग 12 वर्ष व अधिग्रहित किए हुए 5 वर्ष से ऊपर का समय बीत गया है। एलडीए ने जमीनो की बिक्री पर रोक भी लगा रखी है। इस भूमि पर स्थित मकानों का प्रति कर भुगतान नहीं किया गया। भूमि पर स्थित मकान में सपरिवार निवास कर रहे हैं। अधिनियम के तहत किसानों की भूमि अर्जन की संपूर्ण कार्रवाई समाप्त की जाए। धरने में पहुंची एसीएम 4 को किसानों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। एसीएम ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का आश्वसन दिया। इस मौके पर शोएब खान, इरशाद खान, दिनेश कुमार यादव, सलीम खान, शिवकुमार तिवारी, मिश्री लाल यादव, पिंटू यादव, रामसेवक, रईस अहमद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें