रेल यात्रियों को धमकाकर वसूली पर फर्जी टीटीई पहुंचे जेल
ट्रेनों में नकली टीटीई बनकर वसूली करने वालों को धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ मंडल में गुरुवार को दो शातिर टीटीई को आरपीएफ और जीआरपी की टीम...

ट्रेनों में नकली टीटीई बनकर वसूली करने वालों को धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ मंडल में गुरुवार को दो शातिर टीटीई को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मिलकर दबोच लिया। इनसे दो मोबाइल और 6910 रुपये बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गुरूवार को महामना एक्सप्रेस में बरेली से जैसे ही ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई तो दो व्यक्ति एस-फोर बोगी में घूमते नजर आए। थोड़ी देर बाद यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम वह वसूली करते पकड़ लिए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कबूल लिया। यात्रियों ने भी वसूली की बात कही। आरपीएफ उपाधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम के साथ अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पकड़े गए।
चंदौली-अंबेडकरनगर के रहने वाले थे
आरोपी राजीव पांडेय मुगलसराय चंदौली का है तो विशाल सिकंदरपुर अंबेडकरनगर का निवासी है। टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कृष्णानंद राम, कांस्टेबल अभिषेक यादव, विष्णु कुमार त्रिपाठी और तिलक भी शामिल रहे।
पहले भी पकड़े जा चुके है फर्जी टीटीई
- दो सितंबर 2022 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पांच नकली चल टिकट परीक्षक (टीटीई) पकड़े गए
- 18 दिसंबर 2018 को फरीदाबाद से नई दिल्ली ट्रेन में फर्जी टीटीई को विजिलेंस टीम ने पकड़ा था
- एक सितंबर 2022 को प्रयागराज में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से टिकट काटने से पकड़े गए थे