ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, सैकड़ों पेटियां बरामद

बहराइच में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, सैकड़ों पेटियां बरामद

नकली शराब के विभिन्न ब्रांडों की 205 पेटियां बरामद भंडाफोड़ आबकारी व पुलिस महकमें ने की संयुक्त कार्रवाई दो ड्रम खाली, एक ड्रम में तीन सौ बल्क लीटर मिला अल्कोहल, आरोपी फरार आबकारी महकमे ने दर्ज...

बहराइच में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, सैकड़ों पेटियां बरामद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Sep 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नकली शराब के विभिन्न ब्रांडों की 205 पेटियां बरामद भंडाफोड़ आबकारी व पुलिस महकमें ने की संयुक्त कार्रवाई दो ड्रम खाली, एक ड्रम में तीन सौ बल्क लीटर मिला अल्कोहल, आरोपी फरार आबकारी महकमे ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश में दी जा रही दबिश इस खबर के साथ फोटो फाइल नं. 14 बीएएचपीआईसी 12 है। कैप्सन:-दरगाह इलाके में गुरुवार को पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, मौके पर आबकारी व पुलिस टीम बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद दरगाह इलाके में आबकारी व दरगाह थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर कबाड़ के कारोबार की आड़ में किए जा रहे नकली देशी शराब बरामद की है। एक ड्रम में 300 बल्क लीटर अल्कोहल बरामद हुआ। दबिश पड़ते ही आरोपी फरार हो गए। इस प्रकरण का आबकारी महकमे में केस दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावनिया को सूचना मिली कि झिंगहाघाट के सामने से बशीरगंज जाने वाले मार्ग पर संतोष सिंह नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर कबाड़ की आड़ में नकली देशी शराब का धंधा कर रहा है। उसका एक भाई दुर्गेश सिंह 2010 में इसी मामले में पकड़ा जा चुका है। इस पर उन्होंने आबकारी महकमें की टीम को दबिश देने के निर्देश दिए। आबकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्रा, वीपी टंडन, प्रधान आरक्षी पवन सिंह, आरक्षी अतुल कुमार, अनुपम सिंह, विकास, जावेद के साथ दरगाह एसओ संजय कुमार दुबे से सम्पर्क साधा गया। दरगाह थाने से सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह चौहान, आरक्षी अमित द्विवेदी को साथ दबिश दी गई। वहां बड़े पैमाने पर नकली शराब का जखीरा मिला। 205 पेटियों में 9225 पौव्वे मिले। जो देशी शराब की दुकानों पर बिकने वाले विभिन्न ब्रांडों के थे। आरोपी मौके से फरार हो गए। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावनिया ने बताया कि संतोष व दुर्गेश के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इन दोनों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें