ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊफैजाबाद में छात्रा से रेप के बाद हत्या में आरोपी को फांसी की सजा

फैजाबाद में छात्रा से रेप के बाद हत्या में आरोपी को फांसी की सजा

कोर्ट का फैसला

फैजाबाद में छात्रा से रेप के बाद हत्या में आरोपी को फांसी की सजा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 May 2018 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

फैजाबाद में छात्रा से रेप के बाद हत्या में आरोपी को फांसी की सजा

कोर्ट का फैसला

रेप के बाद कक्षा तीन की छात्रा का गला स्कार्फ से गला कस कर की गई थी हत्या विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम ने गुरुवार को भरी अदालत में सुनाया फैसला न्यायालय ने अभियुक्त पर दोनों अपराधों में 40 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया फोटो फाइल नम्बर 17एफजेडपीआईसी 12 कैप्शन : गुरूवार को न्यायालय से फैसला आने के बाद हत्याभियुक्त को जेल ले जाती पुलिस

फैजाबाद। विधि संवाद

इनायतनगर क्षेत्र के एक स्कूल की दस वर्षीया कक्षा तीन की छात्रा से रेप के बाद स्कार्फ से गला कस कर नृशंस हत्या के बहुचर्चित प्रकरण में जेल में निरुद्ध अभियुक्त गोविन्द पासी पर दोष सिद्ध होने के बाद उसे मृत्यु दण्ड की सजा सुनायी गयी। विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम भागीरथा वर्मा ने गुरुवार को भरी अदालत में यह फैसला सुनाते हुए अभियुक्त पर 40 हजार जुर्माना भी लगाया है।यह घटना इनायतनगर थाना क्षेत्र कुम्भी गांव में वर्ष 2013 में हुई थी। अभियोजन पक्ष से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद मौर्य व पीएम कुद्द्सी के मुताबिक 29 जनवरी 2013 की सुबह साढ़े नौ बजे इनायतनगर थाना की कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक गांव की दस वर्षीय छात्रा शाम तक घर नहीं लौटी। उसके चाचा ने भतीजी की तलाश शुरू की तो कुंभी गांव स्थित गन्ने के खेत में छात्रा की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा की तहरीर पर हत्या एवं रेप का मुकदमा थाना इनायतनगर में अपराध संख्या 27/2013 के तहत दर्ज हुई। मामले के विवेचक तत्कालीन इनायतनगर थानाध्यक्ष अजय प्रकाश मिश्र ने किया। विवेचना के दौरान आरोपी कुंभी गांव के गोविन्द पासी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सरकारी वकील अयोध्या प्रसाद मौर्य ने बताया कि 30 जनवरी 2013 से अभियुक्त जेल में है। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 10 गवाहों को कोर्ट में पेश किया। फैसले के पूर्व गुरुवार को जेल से अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाया गया। मृत्यु दण्ड की सजा सुनाए जाने के बाद अभियुक्त गोविन्द पासी के आंखों में आंसू भर आया। उसे अपने किए पर पछतावा रहा। बावजूद इसके वह चुपचाप जेल जाने के लिए पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीचे लाया गया। पुलिस वाले उसे जेल ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें